लाखामंडल शिव मंदिर, उत्तराखंड

    26-Oct-2025
Total Views |
 
 

UK 
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 128 किलाेमीटर दूर यह मंदिर है, लाखामंडल नामक स्थान पर हाेने के कारण इसे लाखमंडल शिव मंदिर कहा जाता है, मान्यता है कि अज्ञातवास के दाैरान युधिष्ठर ने इसी स्थान पर शिवलिंग की स्थापना की थी, जाे मंदिर में आज भी माैजूद है. मंदिर में माैजूद इस शिवलिंग काे महामुंडेश्वर के नाम से जाना जाता है.