वाेटर लिस्ट से नाम हटाने प्रति वाेट 80 रुपए दिए

26 Oct 2025 12:28:45
 

voter 
 
कर्नाटक में वाेटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए प्रति वाेट 80 रुपये दिए गये, यह सनसनीखेज खुलासा एसआईटी जांच में हुआ है, राज्य के आलंद में मतदाता सूची में यह धांधली की गई. 6,018 लाेगाें के नाम लिस्ट सें हटा दिये गये. राज्य सरकार द्वारा जांच दिए जाने के बाद यह सच्चाई निकलकर सामने आयी.इन नामाें काे हटाने के लिए इसका भुगतान किसके द्वारा किया गया, इस पर संस्पेंस बना हुआ है. उधर इस खुलासे पर एसआईटी बिल्कुल खामाेश दिख रही है.कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में वाेटर लिस्ट से 6018 वाेटराें के नाम हटाने के मामले की जांच राज्य सरकार ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) से कराई थी.
 
इस जांच में पता चला कि वाेटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए प्रति वाेट 80 रुपये भुगतान किए गए थे. हालांकि ये पैसे किसने ख़र्च किए, इसकाे लेकर अभी तक एसआईटी ने काेई जानकारी साझा नहीं की है.एसआईटी की जांच के अनुसार, यह रक़म कलबुर्गी ज़िले के मुख्यालय में स्थित एक डेटा सेंटर में काम करने वाले चार-पांच युवकाें काे मिली थी. इनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी.एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम अभी कुछ तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जैसे कि उन्हाेंने भारतीय चुनाव आयाेग के डेटा में सेंध कैसे लगाई. हमने आयाेग काे दाेबारा पत्र लिखा है ताकि वे मडेस्टिनेशन आईपी एड्रेसफ साझा करें. इससे हमारा केस और मज़बूत हाेगा.
Powered By Sangraha 9.0