दिल्ली एयरपाेर्ट पर बस में आग से भारी अफरा-तफरी

29 Oct 2025 21:52:02
 
 

DL 
 
दिल्ली एयरपाेर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दाेपहर एयर इंडिया के विमान से कुछ मीटर दूर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. मीडिया के मुताबिक, यह बस एयर इंडिया एसटीएस एयरपाेर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जाे कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है. आग लगने के समय बस में काेई यात्री माैजूद नहीं था. फिलहाल यह साफ नहीं हाे सका है कि इस घटना में काेई घायल हुआ या नहीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने माैके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जांच जारी है.घटना के बाद दिल्ली एयरपाेर्ट मैनेजमेंट ने भी बयान जारी करते हुए बताया कि दाेपहर करीब 12 बजे एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की बस में अचानक आग लग गई.
 
एयरपाेर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटाें में आग पर काबू पा लिया. उस समय बस खड़ी हुई थी और उसमें काेई यात्री माैजूद नहीं था. सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं. इससे पहले 22 जुलाई काे दिल्ली एयरपाेर्ट पर एयर इंडिया के एक प्लेन के पिछले हिस्से के ऑक्सिलरी पावर यूनिट में आग लग गई थी. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com मुताबिक यह प्लेन मंगलवार दाेपहर 12:12 बजे हाॅन्गकाॅन्ग से दिल्ली आया था. हालांकि, विमान के सभी यात्री और क्रू मेंबर काे काेई नुकसान नहीं हुआ था. यह फ्लाइट हाॅन्गकाॅन्ग से दिल्ली आई थी. फ्लाइट आई 315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद एपीयू में आग लग गई.
 
Powered By Sangraha 9.0