बिहार: महागठबंधन ने अपना चुनाव घाेषणापत्र जारी किया

29 Oct 2025 22:53:46
 
 

BH 
बिहार विधानसभा चुनाव काे लेकर महागठबंधन के नेताओं ने घाेषणा पत्र जारी कर दिया है. घाेषणा पत्र का नाम- बिहार का तेजस्वी प्रण दिया गया है, जिसमें तेजस्वी के 20 प्रण शामिल हैं. सबसे बड़ी घाेषणा 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी देने का ऐलान किया गया है. तेजस्वी ने लिखा है कि ये सरकारी नाैकरी 20 महीने में दी जाएगी. इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा.घाेषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियाें, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवाराें काे कुछ न कुछ देने की घाेषणा की गई है. प्रेस काॅन्फ्रेंस के पाेस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर है, लेकिन तेजस्वी के मुकाबले उनके फाेटाे छाेटा रखा गया है. प्रेस काॅन्फ्रेंस के दाैरान तेजस्वी यादव ने कहा, हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार काे बनाने का काम करना है. आज महागठबंधन के सभी साथियाें ने मिलकर बिहार के लाेगाें के सामने संकल्प पत्र रखा है.
 
महागठबंधन के मेनिफेस्टाे में बिहार में उद्याेग और राेजगार पैदा करने के लिए आईटी पार्क, स्पेशल इकाेनाॅमिक जाेन, डेयरी-बेस्ड इंडस्ट्री,ग्रीन-बेस्ड इंडस्ट्री, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्याेग, फूड प्राेसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लाॅजिस्टिक्स, विनिर्माण और पर्यटन के क्षेत्राें में काैशल-आधारित राेजगार का सृजन करने का वादा किया गया है. जीविका दीदियाें काे अन्य कार्याें काे पूरा करने के लिए हर महीने 2000 रुपये भत्ता भी दिया जाएगा. साथ ही सरकार में काम कर रहे सभी संविदा कर्मी और आउट साेर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियाें काे स्थायी किया जाएगा. महागठबंधन के चुनावी घाेषणा पत्र में कहा गया है कि जीविका दीदियाें काे स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उनका वेतन 30,000 प्रतिमाह निर्धारित किया जाएगा.
 
उनके द्वारा लिए गए लाेन पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा. महागठबंधन के मेनिफेस्टाे में वादा किया गया है कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी देने के लिए अधिनियम लाया जाएगा. फिर 20 महीने कभीतर युवाओं काे सरकारी नाैकरी मिलना शुरू हाे जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा झूठे, टूटे-फूटे वादे नहीं करते हैं. जाे कहते हैं वाे करते हैं, जाे कह रहे हैं, वाे करेंगे. कुछ दिनाें में हम बताने जा रहे हैं कि कैसे नाैकरियां मिलेंगी. 2020 में वही लाेग बाेलते थे कि कैसे हाेगा और क्या हाेगा. जिस परिवार के पास सरकारी नाैकरी नहीं है, उसे हम एक जाॅब देंगे. यह संभव हाेने वाला है. इस पर किसी काे असमंजस की स्थिति नहीं रखनी चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0