केन्या में प्लेन क्रैश: 12 लाेगाें की माैत

29 Oct 2025 21:47:00
 

kenya 
 
केन्या के क्वाले काउंटी में मंगलवार काे एक प्लेन क्रैश हाे गया. इसमें सवार सभी 12 लाेगाें की माैत हाे गई. केन्या सिविल एविएशन अथाॅरिटी ने बताया कि यह विमान दियानी से मशहूर मसाई मारा नेशनल रिजर्व के किचवा टेम्बाे जा रहा था. इसी बीच रास्ते में यह हादसा हुआ और ये आग के गाेले में तब्दील हाे गया.हादसा इतना भयानक है कि इसमें किसी के भी बचने की संभावना नहीं रही.
अधिकारियाें के मुताबिक सरकारी एजेंसियां माैके पर पहुंच गई हैं और हादसे के कारणाें की जांच की जा रही है. इंवेस्टिगेशन टीमयह भी पता लगाने में जुटा है कि विमान में आग कैसे लगी और उड़ान के दाैरान क्या तकनीकी खराबी हुई थी.
 
क्वाले काउंटी के पुलिस कमांडर, जाे माैके पर माैजूद थे. उन्हाेंने बताया कि विमान पूरी तरह से नष्ट हाे गया है और काेई भी यात्री जीवित नहीं बचा. इस हादसे से जुड़े हुए कुछ वीडियाे और तस्वीरें भी साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही हैं, जिसमें प्लेन काे धूधूकर जलते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया रिपाेर्टाें के मुताबिक विमान छाेटा था, इसमें यात्री और चालक दल के सदस्य समेत कुल 12 लाेग सवार थे. हादसे के समय माैसम खराब हाेने की भी आशंका जताई जा रही है. सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकाें के परिवाराें के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि विस्तृत जांच रिपाेर्ट जल्द जारी की जाएगी.
Powered By Sangraha 9.0