तेज प्रताप ने कम उम्र में किया था बड़ा काम, बाेले-इस बार माैका ताे दीजिए

29 Oct 2025 22:31:00
 

Tej 
 
बेगुसराय चुनाव युद्ध की भूमि है. जिस प्रकार पांडव काे अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ा था. उसी तरह बिहार से बेराेजगारी दूर करने, पलायन काे राेकने और उद्याेग धंधे स्थापित करने के लिए पार्टी का निर्माण कर चुनाव की युद्ध की भूमि में आए हैं यह प्रतिपादन लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया. वे मंगलवार काे बेगुसराय में चुनावी सभा काे संबाेधित कर रहे थे.उन्हाेेंने कहा-फैसला आप लाेगाें के हाथ में है. मैंने कम उम्र में स्वास्थ्य मंत्री बनकर अपने क्षेत्र महुआ के लाेगाें से किए वादे के अनुसार वहां मेडिकल कालेज स्थापित कराया. तेघड़ा प्रखंड के बराैनी में भक्ति याेग पुस्तकालय के प्रांगण में अपने पार्टी जनशक्ति जनता दल केउम्मीदवार चंद्र प्रकाश सिंह के पक्ष में जनसभा कर रहे थे.
 
हेलीकाप्टर से पहुंचे तेज प्रताप ने सबसे पहले उन्हाेंने यमुना भगत स्टेडियम का निरीक्षण किया. इसके बाद वे सभा स्थल के मंच पर पहुंचे.अपने संबाेधन के दाैरान तेज प्रताप ने कहा बिहार में राेजगार नहीं है.पलायन हाे रहा है. उद्याेग-धंधा नहीं है.अपराध चरम सीमा पर है.भ्रष्टाचार का आलम यह है प्रखंड, अंचल और थाना में बिना रुपया दिए काेई काम नहीं हाेता है. उन्हाेंने संबाेधन के दाैरान कहा मेरा सिंबल शिक्षा का प्रतीक ब्लैक बाेर्ड है. जब हम शिक्षित रहेंगे तब समाज शिक्षित हाेगा. इससे राज्य शिक्षित हाेगा और सभी सुखी हाेंगे. उन्हाेंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से हमारा उम्मीदवार एक सैनिक है.
Powered By Sangraha 9.0