केंद्र काे 9 महीनाें में टाेल से 49000 कराेड़ मिले

29 Oct 2025 22:23:43
 
 

toll 
 
केंद्र काे 9 महीनाें में टाेल से 49000 कराेड़ रुपये मिले. जनवरी से सितंबर तक हाइवे के टाेल इनकम में करीब 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है. यह जानकारी आईसीआरए की रिपाेर्ट में बताई गई.गाड़ियाें की रिकाॅर्ड खरीदी-आवाजाही बढ़ने से सरकार काे फायदा मिला. अन्य सूत्राें ने कहा-आमदनी ताे बढ़ गई लेकिन सड़काें के खस्ताहाल हाेने से लाेगाें में नाराजगी भी है साथ ही सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार भारत में हाईवे नेटवर्क लगातार विस्तार कर रहा है और देश की सड़क परिवहन प्रणाली भी तेजी से आधुनिक हाे रही है. इसके चलते नेशनल राजमार्गाें पर वाहन आवागमन में बड़ी ग्राेथ देखी जा रही है. इसी बढ़ती ट्रैफिक मूवमेंट और टाेल दराें में वार्षिक संशाेधन का सीधा असर देश के टाेल राजस्व पर पड़ा है.
 
आईसीआरए एनालिटिक्स की हालिया रिपाेर्ट के अनुसार जनवरी से सितंबर 2024 की अवधि में भारत का टाेल राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 49,193 कराेड़ पर पहुंच गया है.इस रिपाेर्ट में बताया गया है कि इस दाैरान टाेल का पेमेंट करने वाले वाहनाें की संख्या (टाेल याेग्य ट्रैफिक वाॅल्यूम) में भी लगभग 12 प्रतिशत की ग्राेथ हाेकर यह 26,864 लाख लेनदेन तक पहुंच गया है.ताे इससे साफ है कि सड़क मार्ग से यात्रा और माल ढुलाई की गतिविधियाें में पिछले सालाें की तुलना में तेज बढ़ाेतरी हुई है.टाेल प्लाज़ा पर लंबी कताराें काे कम करने और कैश भुगतान से हाेने वाली देरी काे खत्म करने के लिए देश में FSTag आधारित इलेक्ट्राॅनिक टाेल कलेक्शन सिस्टम काे बढ़ावा दिया गया है.
 
इसका प्रभाव भी अब आंकड़ाें में दिखने लगा है. रिपाेर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्राॅनिक टाेल कलेक्शन वर्ष 2024 में 57,940 कराेड़ के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुँच गया, जाे सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. इससे स्पष्ट है कि देश में डिजिटल पेमेंट काे लेकर जागरूकता और सुविधा दाेनाें बढ़ी हैं.इसी तरह, कुल टाेल लेनदेन की संख्या 2023 के 30,383 लाख से बढ़कर 2024 में 32,515 लाख हाे गई, यानी इसमें 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखी गई. रिपाेर्ट के अनुसार, पश्चिमी और दक्षिणी काॅरिडाेर लगातार देश के कुल टाेल राजस्व में 50% से अधिक का याेगदान देते हैं. पश्चिम भारत लगभग 30% हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है.इसके बाद दक्षिण भारत 25% उत्तर भारत 23% हिस्सेदारी रखता है.
Powered By Sangraha 9.0