निगड़ी, 1 अक्टूबर
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दक्षिण कोरिया ने शिक्षा, तकनीक और उद्योग के क्षेत्र में प्रगति की है. कोस्मे और पिंपरी-चिंचवड़ यूनिवर्सिटी (पीसीयू) के बीच हुए शैक्षणिक सामंजस्य करार (एमओयू) से छात्रों को यह ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए पीसीयू और दक्षिण कोरिया के बीच छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा. कोरियन भाषा शिक्षा शुरू करने और दक्षिण कोरिया के वेिशविद्यालयों से सीधे संवाद साधने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा. साथ ही शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग के लिए पूरा समर्थन मिलेगा, ऐसा प्रतिपादन दक्षिण कोरिया के वाणिज्य दूत यू डोंगवान ने किया.
वह पीसीयू, साते मावल में पीसीईटी के पीसीयू और दक्षिण कोरिया की कोरियन एसएमई (कोस्मे) के बीच समझौता हुआ. इस कार्यक्रम में कोरिया फैसिलिटेशन सेंटर और कोस्मे ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया गया. इस अवसर पर कोस्मे के चेयरमैन जे क्यूंग ली, पीसीईटी के न्यासी और पीसीयू के कुलपति हर्षवर्धन पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री संजय (बाला) भेगड़े, पीसीईटी के कार्यकारी संचालक डॉ. गिरीश देसाई, पीसीयू के प्रभारी कुलगुरू डॉ. गोविंद कुलकर्णी समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस मौके पर जे क्यूंग ली ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों और युवाओं को कोरियन एसएमई के साथ प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे. कोरियन एसएमई को महाराष्ट्र में विस्तार हेतु मार्गदर्शन, कार्यालयीन सुविधा और कानूनी मदद दी जाएगी.