दिवाली एवं शादी के सीजन पर ‌‘हाईलाइफ एग्जीबिशन‌’ कल से

03 Oct 2025 15:18:00
 
 hi
 
कोरेगांव पार्क, 1 अक्टूबर (आ.प्र.)
 
आगामी दीपावली एवं शादी के सीजन के मद्देनजर ‌‘हाईलाइफ एग्जीबिशन; ने एक बार फिर अपने एक्सक्लूसिव फेस्टिव कलेक्शन के साथ पुणे में शानदार एंट्री की है. एग्जीबिशन कोरेगांव पार्क के द वेस्टिन में शुक्रवार (3 अक्टूबर) से रविवार (5 अक्टूबर) तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जारी रहेगी. इस एग्जीबिशन में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, हैंडक्राफ्टेड से लेकर हाई-एंड लग्जरी तक, हर स्टाइल और हर मौके के लिए कुछ न कुछ खास और एकदम यूनिक मौजूद है, वो भी एक ही छत के नीचे. खासकर फैशन की शौकीन महिलाओं एवं बनने वाली दुल्हनों को अब शॉपिंग करने के दर-दर भटकने की जरुरत नहीं होगी.
 
यहां हमेशा की तरह इस बार भी हटके कलेक्शन पेश हुआ है जो आम बाजारों या मॉल में भी नहीं मिलेगा. साथ ही आपको यहां घरों को सजाने वाले आइटम्स भी उपलब्ध होंगे, जैसे तोरण, रोज तोरण, राजस्थानी लटकन, लाइटिंग, लैंप, डेकोरेटिव थालियां, सजे हुए आर्टिफिशियल दीये, चरण छापे, मिलेंगे और यहां पर आपको एक दम यूनिक कलेक्शन देखने मिलेगा जो आपके लुक में चार-चांद लगा देगा. यह एग्जीबिशन देश के मोस्ट अवेटेड एग्जीबिशंस में से एक मानी जाती है.
 
hi
 
देशभर के प्रतिष्ठित 200 ब्रांड्स पेश किए गए
इस एग्जीबिशन की विशेष बात यह है कि यहां देशभर के प्रतिष्ठित 200 ब्रांड्स अपने ग्लैमरस एवं एक्सक्लूसिव कलेक्शन के साथ पेश हुए हैं. साथ ही 150 से ज्यादा स्टॉल्स शामिल हैं. यहां हर छोटी से छोटी चीज पर कस्टमाइजेशन की सुविधा उपलब्ध है. यह एग्जीबिशन देशभर में सबसे ज्यादा चर्चित एग्जीबिशन में से एक है जिसके आने का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं. यहां पर न केवल आकर्षक अटायर बल्कि अद्भुत रियर सिल्वर, डायमंड ज्वलेरी, ट्रेंडी फुटवियर, होम डेकोरेटिव आइटम्स, आर्टिफिशियल एवं कॉकटेल ज्वलेरी, कॉर्डसेट सूट, राजस्थान के डिजाइनर लहंगा, शादी के लेहंगा, पार्टी वियर ऑफिस वियर ड्रेसेस, किचन डेकोरेटिव आइटम्स, कोर्डसेट, प्योर फैब्रिक में ड्रेसेस, सूट, पंजाबी सूट, फुलकारियां, बच्चों के कपड़े, शर्ट, पेस्टल एंड लाइट कपड़े, साड़ियां, लैंप्स, हैंडवर्क पर्स, शरारा, थ्रेड वर्क ड्रेसेस, सेमीस्टिच्ड ड्रेस मटेरियल, बीडेड चार्म सेट, बेडशीट, टेबल कवर, पिलो कवर साथ ही यहां लैबग्रोन डायमंड, नवरत्न, रानीहार, जड़ाऊ, पोल्की सेट, अनकट एवं 2 इन वन ज्वेलरी, कोरियन ज्वलेरी, रोज पिंक ज्वलेरी, देखने को मिलेंगी.
Powered By Sangraha 9.0