बिबवेवाड़ी, 1 अक्टूबर
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हॉस्पिटल, बिबवेवाड़ी में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया. 29 सितंबर को समापन समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा अध्यक्ष अभिमन्यु पांडा ने की. समारोह में सहायक निदेशक (राजभाषा, सेवानिवृत्त) सोनल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. राजभाषा हिंदी के प्रचारप्रसार और सरकारी कामकाज में इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया.
पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. समारोह का सूत्र संचालन अंजलि झवर ने किया और राजकुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनल गोयल ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों को दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त चिकित्सा अध्यक्ष अभिमन्यु पांडा ने राजभाषा पखवाड़े के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और राजभाषा के कार्यान्वयन के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को दोहराया.
इस अवसर पर ग्रहमंत्री एवं महानिदेशक की अपील का वाचन किया गया और उपनिदेशक (प्रशासन) अनंत कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में जोर दिया कि हमारी कामकाज तथा बोलचाल में हिंदी के प्रयोग में उत्तरोत्तर विकास हमारी अस्मिता एवं राष्ट्रीय एकता से जुड़ा है. अतः हम सभी को हिंदी के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए. उन्होंने सफलतापूर्वक राजभाषा पखवाड़ा आयोजित करने के लिए सभी कर्मचारियों, प्रतिभागियों और आयोजकों को भी धन्यवाद दिया.