मां आशापुरा माता मंदिर में आभार समारोह संपन्न

03 Oct 2025 15:26:45
 
 ma
बिबवेवाड़ी, 1 अक्टूबर
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नवरात्रि उत्सव के दौरान लगातार 10 दिनों तक देवी की सेवा, आराधना की जाती है. इसमें अलग-अलग लोग अपना योगदान देते हैं. ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा बुधवार (1 अक्टूबर) को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर में सेवा करने वालों का सम्मान किया गया. मां आशापुरा माता मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा, दैनिक अभिषेक, नवचंडी यज्ञ सहित विभिन्न पूजाएं शास्त्रोक्त विधि से की जाती हैं. इसके लिए राजस्थान से आए पं. जनार्दन ओझा और उनके 9 सहयोगी मंदिर में रहते हैं.
 
इसके अलावा, मंदिर के अन्य कार्यों के लिए भी अलगअलग लोग पूर्णकालिक रूप से यहां सेवा दे रहे हैं. इससे मंदिर में आने वाले भक्त बड़ी आस्था और भक्ति के साथ देवी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम में उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. पं. जनार्दन ओझा ने कहा, योजकस्तत्र दुर्लभः कहा जाता है. क्योंकि, साधन उपलब्ध होने पर भी, उन्हें नियोजित करने वाला व्यक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. भंडारी परिवार, ट्रस्ट के सदस्यों और अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से मां आशापुरा का यह नवरात्रि समारोह भक्तिमय वातावरण में मनाया जाता है. यह मंदिर अब एक शक्तिपीठ बन गया है.
 
ट्रस्ट अध्यक्ष विजय भंडारी ने कहा कि हम सभी मंदिर के कार्यकर्ता हैं. अब यहां मानो मंदिर का कार्य स्वतः संचालित होता है, क्योंकि सभी अपना योगदान देते रहते हैं, इसलिए यह उत्सव अच्छे ढंग से मनाया जाता है. मां आशापुरा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और सभी को इसका पुण्य प्राप्त हो, यही प्रार्थना है. इस अवसर पर चेतन भंडारी, शाम खंडेलवाल, मंगेश कटारिया, गोपाल अग्रवाल, भारती भंडारी, लीना भंडारी, दिलीप मुनोत, रेखा खंडेलवाल, सुरेश दुसाद, राजेश सोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0