डॉ. राजीव येरवडेकर को रॉयल कॉलेज द्वारा फेलोशिप

31 Oct 2025 14:21:22
 
vdsvds
शिवाजीनगर, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के प्रोवोस्ट, डॉ. राजीव येरवडेकर को ग्लासगो में आयोजित एक विशेष दीक्षांत समारोह में रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स, ग्लासगो (आरसीपीएसजी) द्वारा प्रतिष्ठित मानद फेलोशिप प्रदान की गई. यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान पिछले दशकों में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा के विकास में डॉ. येरवडेकर के असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करता है. यह मानद फैलोशिप रॉयल कॉलेज द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है, जो उन व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जिन्होंने चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा वितरण के अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण और स्थायी प्रभाव डाला है. सिम्बायोसिस में अपने दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से, डॉ. येरवडेकर ने चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा वितरण और सामुदायिक कल्याण के एकीकृत मॉडल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके प्रयासों ने शिक्षा जगत और स्वास्थ्य सेवा के बीच प्रभावी रूप से सेतु का काम किया है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करुणामयी नैदानिक देखभाल सुनिश्चित हुई है. रॉयल कॉलेज ने अपने प्रशस्ति पत्र में डॉ. येरवड़ेकर के समर्पण, चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने में उनके योगदान की सराहना की. गौरतलब है कि रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स, ग्लासगो, 1599 में स्थापित, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित चिकित्सा संस्थानों में से एक है. यह स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है और वैेिशक स्तर पर पेशेवरों का समर्थन करता है.  
 
सिम्बायोसिस परिवार का सम्मान
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. राजीव येरवडेकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि यह सिम्बायोसिस परिवार और अथक परिश्रम करने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा शिक्षक और चिकित्सक का है. मैं ऐसे वेिश स्तर पर सम्मानित संस्थान से मिली इस मान्यता से अत्यंत अभिभूत हूं.  
Powered By Sangraha 9.0