राहुल ने छठ मइया का अपमान किया : शाह

31 Oct 2025 11:42:01
 
 

Shah 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखीसराय में चुनावी सभा काे संबाेधित करते हुए अमित शाह ने कहा-कि राहुल बाबा ने बिहार में आकर छठ मइया का अपमान किया है. बिहार के लाेग इसका बदला लेंगे.राहुल बाबा छठ मइया काे आप और आपकी माता जी नहीं समझ पाएंगी.आपके कार्यकर्ताओं ने माेदी जी की माता जी काे अपमानित किया और आपने छठ मइया का अपमान किया है. ये बिहार है जब 14 तारीख काे डब्बे खुलेंगे, दूर-दूर तक एनडीए हाेगा.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह एनडीए का चुनावी घाेषणापत्र भी जारी किया. वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव काे विराेध का सामना करना पड़ा. आरजेडी के समर्थकाें ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद और लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाए और पत्थरबाजी तक की.
 
घटना बुधवार की है, इसका वीडियाे आज सामने आया है. माेतिहारी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के छठ पूजा वाले बयानपर कहा, यह उनकी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण है और वे अपने मूल्याें काे भूल गए हैं. बिहार के लाेगाें ने हमारे एनडीए गठबंधन काे चुनने का मन बना लिया है.दरभंगा के गाैराबाैराम विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने वीआईपी के प्रत्याशी संताेष सहनी के लिए वाेट मांगे. तेजस्वी ने कहा, ये बिहार बनाने की लड़ाई है. पूरे देश की नजर अभी बिहार पर है.अमित शाह हमें धमकी देते हैं कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि अगला चुनाव लड़ने से पहले साेचेंगे. लेकिन बिहार बाहरी से डरने वाला नहीं है. हम बिहारी हैं, अमित शाह जी. लालू जी ने जब आडवाणी जी काे नहीं छाेड़ा, ताे उनका बेटा तेजस्वी कैसे डरेगा.
Powered By Sangraha 9.0