रावण के तीस फुट के पुतले का दहन

04 Oct 2025 15:29:17


nbgfbngf 
 
  
नवी पेठ, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

दशहरे के अवसर पर, इस वर्ष लोकमान्य नगर जॉगिंग पार्क के पास पुणे लोकमान्य फेस्टिवल द्वारा रावण की 30 फुट ऊंचा पुतला बनाया गया. सूखे, अत्याचार, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, आतंकवाद आदि के प्रतीक रावण की प्रतिकृति का दहन किया गया. इस रावण दहन को देखने के लिए पुणे शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित हुए थे. उपस्थित लोगों ने जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारे लगाए. रंग-बिरंगे पटाखे फोड़े गए. यह जानकारी पुणे लोकमान्य महोत्सव के संस्थापक अध्यक्ष एड. गणेश सातपुते ने दी. फेस्टिवल के अध्यक्ष डॉ. नरेश मित्तल ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि लोकमान्य फेस्टिवल पुणेवासियों की सांस्कृतिक परंपरा का एक अनूठा उत्सव है. संयोजक शुभांगी सातपुते इस अवसर पर उपस्थित थीं. स्थानीय नागरिकों और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही. अपने परिवारों के साथ आए दर्शकों ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और भाग लेने वाले प्रतियोगियों का जोरदार तालियों से स्वागत किया. आयोजक एड. गणेश सातपुते ने कहा कि लोकमान्य महोत्सव में डांडिया प्रतियोगिता केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज की एकता और संस्कृति को बनाए रखने वाली परंपरा है.  
 
Powered By Sangraha 9.0