आरबीएल बैंक और एलआईसी में ‌‘बैंकाश्योरेंस' हेतु साझेदारी

04 Oct 2025 14:59:41

bfdbf
मुंबई, 3 अक्टूबर (वि.प्र.)

 भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, आरबीएल बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एक बैंकाश्योरेंस साझेदारी की है. इस रणनीतिक सहयोग से आरबीएल बैंक के ग्राहक बैंक के व्यापक शाखा नेटवर्क और डिजिटल चैनलों के माध्यम से एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की व्यापक श्रृंखला तक पहुँच सकेंगे. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आरबीएल बैंक लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस औपचारिक समझौते की घोषणा की गई. यह साझेदारी वित्तीय सुरक्षा का विस्तार करने और पूरे भारत में बीमा की पहुँच को मजबूत करने के लिए दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस सहयोग के माध्यम से, आरबीएल बैंक के ग्राहक एलआईसी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो का लाभ उठा सकेंगे, जिसमें टर्म प्लान, एंडोमेंट पॉलिसी, पेंशन और यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाएँ शामिल हैं. एलआईसी की 3600 से अयादा शाखाओं और सैटेलाइट कार्यालयों के विशाल नेटवर्क और आरबीएल बैंक के 2000 से अयादा टचपॉइंट्स (जिनमें लगभग 570 शाखाएँ और 1474 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट शाखाएँ शामिल हैं) की संयुक्त शक्ति के जरिए, देश भर में जीवन बीमा की पहुँच आसान हो जाएगी और यह 2047 तक सभी के लिए बीमा के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस सहयोग के साथ, दोनों संस्थान वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और पूरे भारत में सर्वोत्तम बीमा समाधान प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.  
Powered By Sangraha 9.0