कैंप, 4 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) कैंप एजुकेशन सोसायटी में 1 अक्टूबर को ‘संस्थापक दिवस' उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष वालचंद संचेती, उपकार्याध्यक्ष उदय पुंडे, मानद सचिव बाबूराव जवलेकर, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और कार्यकारी मंडल सदस्य डॉ. मिलिंद तेलंग उपस्थित थे. गौरतलब है कि कैंप एजुकेशन सोसायटी की 141 साल पुरानी शैक्षिक परंपरा है. यह पुणे के पूर्वी भाग और पिंपरी-चिंचवड़ में गरीब अभिभावकों के बच्चों को निरंतर शिक्षा प्रदान करने वाली एकमात्र संस्था के रूप में जानी जाती है. केजी से पीजी तक संगठन की विभिन्न शाखाओं में लगभग 15,000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं. संस्था की 141वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्थापक गंगाधरभाऊ म्हस्के, अध्यक्ष बालकृष्ण सायण्णा मोटाडू, राजण्णा लिंगु पोलास के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
राज्य में पहली बार ई-लर्निंग की शुरुआत संस्था की पुणे शहर, निगड़ी, चिंचवड़, मोशी और भीमा कोरेगांव में शाखाएं हैं. संस्था के विद्यालयों का परिणाम सदैव शत-प्रतिशत रहता है. समय के साथ बदलाव लाते हुए पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा को भी समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. कैंप एजुकेशन सोसायटी ने राज्य में पहली बार ई-लर्निंग की शुरुआत की थी. आज, 12,000 से अधिक छात्र इसका लाभ उठा रहे हैं.