मेष

05 Oct 2025 22:50:17
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह जीवन में उत्साह बना रहेगा. नई याेजनाओं की शुरुआत हाे सकती है और पुराने अटके कार्याें में प्रगति दिखेगी. आपकी नेतृत्व क्षमता उभर कर सामने आएगी, जिससे टीम व सहकर्मियाें का सहयाेग मिलेगा. निवेश साेच-समझकर करें. जल्दबाज़ी में फैसले न लें. क्राेध पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद में पड़ने से बचें. पुराने अधूरे कार्याें काे पूरा करने का समय है.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपके पेशेवर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने काे मिल सकते हैं. कुछ नए अवसर सामने आएगे, लेकिन उन्हें पहचानने और चुनने में सतर्कता आवश्यक है. यदि आप किसी नए प्राेजेक्ट या उद्यम की याेजना बना रहे हैं, ताे पहले अच्छी तरह विश्लेषण करें.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में मधुरता बढ़ेगी. यदि किसी मतभेद या टकराव की स्थिति है, ताे खुलकर संवाद करने से समाधान संभव है. प्रेमी/प्रेमिका के साथ समय बिताने का अवसर आएगा, जिससे आपसी समझ बेहतर हाेगी. विवाहित जातकाें के लिए घरेलू सुख-सामंजस्य बढ़ सकता है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. हल्की थकावट या तनाव महसूस हाे सकता है विशेषकर काम की व्यस्तता के चलते. नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार आवश्यक हैं.
 
 लकी डेट : 05, 08, 09
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह बड़े फैसले तुरंत न लें. धन-संबंधी लेन-देन में धाेखाधड़ी से सावधान रहें. किसी विवाद में वाणी संयमित रखें.
 
 उपाय : इस सप्ताह मंगलवार काे लाल पुष्प या लाल वस्त्र का दान करें. घर में गाय का दाना (चारा) रखें. प्रतिदिन प्रातः सूर्याेदय के समय हल्का व्यायाम व प्राणायाम करें.
Powered By Sangraha 9.0