सरकार किसानाें काे तत्काल मदद करे: शरद पवार

05 Oct 2025 22:24:44
 
 

pawar 
 
भारी बारिश से फसलाें काे भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानाें की आर्थिक कमर टूट गई है. इस संकट में किसानाें काे तुरंत मदद और मुआवज़ा देने की ज़रूरत है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द ठाेस कदम उठाए. बारामती में पत्रकाराें से बात करते हुए शरद पवार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानाें काे तत्काल सहायता की आवश्यकता जताई है. पवार ने मराठवाड़ा और विदर्भ में हाल ही में हुई भारी बारिश से किसानाें काे हुए नुकसान पर चिंता जताई है. जमीन बह गई है. मुआवजा दिया जा सकता है, लेकिन जाे जमीन बह गई है उसका पुनर्वास कैसे किया जाए, यह एक गंभीर सवाल है. इसलिए सरकार काे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. पवार ने सरकार की नीतियाें पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह देखना महत्वपूर्ण हाेगा कि सरकार इस नुकसान काे लेकर क्या नीति घाेषित करती है. किसानाें काे ऐसा नुकसान पहले कभी नहीं हुआ है. इसलिए किसानाें काे तत्काल मुआवजा मिलने की जरूरत है.
 
Powered By Sangraha 9.0