अग्रवाल सेवा समिति, बाेरीवली की हीरक जयंती संपन्न

05 Oct 2025 22:28:08
 
 

sewa 
अग्रवाल सेवा समिति, बाेरीवली ने महाराजा अग्रसेन जी की जयंती और संस्था का 60वां हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) एक भव्यतम आयाेजन में पूर्ण हर्षाेल्लास के साथ मनाया. इस पावन अवसर पर एक मनमाेहक नृत्य संगीत से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभी काे भावविभाेर कर दिया. इस अवसर पर संस्था ने कैलेंडर का विमाेचन भी किया. समिति ने अपने सभी स्नेहीजनाें, सहयाेगियाें के आशीर्वाद और सहयाेग के लिए आभार व्यक्त किया. आयाेजन में संस्था के अध्यक्ष किशाेर प्रवेश अग्रवाल और मंत्री याेगेश किशनचंद अग्रवाल के साथ बृजमाेहन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल नरेंद्र चेतराम गुप्ता, डाॅ.श्याम अग्रवाल,रमणलाल अग्रवाल, महेश बंशीधर अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल के साथ सभी अग्रवाल बंधु आमंत्रित थे और उन्हाेंने बड़ी संख्या में उपस्थित हाेकर कार्यक्रम काे सफल बनाया.
 
Powered By Sangraha 9.0