वृषभ

05 Oct 2025 22:49:16
 
 
Horoscope
 
इस सप्ताह नए परिचय मिल सकते हैं, पर तुरंत भराेसा करने से बचें. संवाद में पारदर्शिता बनाए रखें. पुराने प्राेजेक्टस में सुधार हाेगा और सहकर्मियाें से सहयाेग मिलेगा. नए अवसर आ सकते हैं, लेकिन निर्णय लेने में सावधानी बरतें. खर्चाें पर नियंत्रण रखें. वाद-विवाद से बचें, समय-समय पर विश्राम लें.
 
 कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह कैरियर क्षेत्र में अपेक्षा से अधिक चुनाैतियां सामने आ सकती हैं. काम की गति धीमी लग सकती है और थाेड़ा और धैर्य रखना पड़ेगा. नए अवसर तब खुलेंगे जब आप अपनी विशेषज्ञता, समर्पण और मेहनत दिखाएगे. व्यापारियाें काे मार्केट रिसर्च पर विशेष ध्यान देना हाेगा.साझेदारियाें व समझाैताें में लिखित रूप से सब बातें स्पष्ट रखें.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में भावनाएं गहरी हाेंगी. साथी आपकाे समय देंगे और आपका साथ मिलेगा. यदि किसी पुरानी पीड़ा या कटुता हाे, ताे इसे समय रहते सुलझाने की काेशिश करें. संवाद खुला रखें. सिंगल्स काे मित्र मंडली या सामाजिक कार्यक्रमाें में दिलचस्प लाेग मिल सकते हैं, लेकिन संबंध काे धीरेधीरे आगे बढ़ाने में ही भलाई है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा, पर छाेटी-माेटी परेशानियां हाे सकती हैं. जैसे पेट की समस्या, सिरदर्द या थकावट. तनाव कम करने पर ध्यान दें. व्यायाम, वार्क, स्ट्रेचिंग तथा पर्याप्त नींद जरूरी है.
 
 लकी डेट : 06, 07, 11
 
 कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
 
 लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह अन्य लाेगाें पर अधिक भराेसा न करें. निवेश से पहले पुख्ता जानकारी लें.
 
 उपाय:इस सप्ताह हरे रंग का काेई वस्त्र पहनें या दान करें.
Powered By Sangraha 9.0