बुधवार पेठ, 5 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) रक्तदान सर्वोत्तम दान है. इसके माध्यम से, एक तरह से, समाज के प्रति अपने ऋण को कुछ हद तक चुकाने का अवसर मिलता है. इसके लिए, अधिक से अधिक नागरिकों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, ऐसे विचार पूना गुजराती बंधु समाज के अध्यक्ष डॉ. राजेश शाह ने रखे. वह 3 अक्टूबर को देसाई कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे. इस शिविर में कुल 57 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन श्री पूना गुजराती केलवणी मंडल, श्री पूना गुजराती बंधु समाज और हरिभाई वी.देसाई कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इसमें पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के राकेश जैन ब्लड बैंक ने पहल की. इस अवसर पर संस्था के सचिव हेमंत मनियार, संयुक्त सचिव दिलीप जगड़, संयुक्त सचिव विनोद देडिया, केतन कपाड़िया के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र गुरव, राष्ट्रीय सेवा योजना के विकास मुलिक, वैशाली साब्दे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर की शुरुआत संस्था के प्रशासनिक अधिकारी संदीप देशपांडे के रक्तदान से हुई.