पुणे, 5 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) कॉसमॉस बैंक ने अपने ऑटो रिक्शा ऋण वितरण अंतर्गत लाभार्थियों के लिए वाहन ट्रांसफर कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम टीवीएस मोटर्स के चिंचवड़ स्थित अधिकृत डीलर मेसर्स सार्थक ऑटो शोरूम में हुआ. कार्यक्रम में कॉसमॉस बैंक के प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष मिलिंद काले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही बैंक के निदेशक अजित गिजरे और डॉ.बालासाहेब साठे भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मिलिंद काले ने कहा कि कॉसमॉस बैंक सभी स्तर पर ग्राहकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बैंक के महाप्रबंधक उमेश बेल्हे ने बैंक के स्मॉल फाइनेंस विभाग की ओर से दिए जाने वाले ऋण योजना के बारे में इस समय जानकारी दी. टीवीएस मोटर्स के अधिकारी निशांतदास शर्मा और सार्थक ऑटो शो रूम के प्रोप्राइटर सुनील बर्गे ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉसमॉस बैंक की ओर से समय-समय पर ऋण वितरण के बारे में हमेशा सहयोग दिया जाता है. कॉसमॉस बैंक की मुख्य प्रबंधक स्वाति नलवड़े ने सभी उपस्थितों को धन्यवाद दिया.