पिंपरी में केंद्रीय अग्निशमन मुख्यालय व फायर एकेडमी बनेगी

06 Oct 2025 14:34:53
vsvd 
 
पिंपरी, 5 अक्टूबर (आ.प्र.)

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने पिंपरी में एक केंद्रीय अग्निशमन मुख्यालय और अकादमी स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया है. यहां 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध होंगी. साथ ही अग्निशमन कर्मियों के लिए विशाल पार्किंग और आवास की व्यवस्था भी होगी. यहां मनपा सहित राज्य भर के 100 अग्निशमन कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक सुसज्जित और अत्याधुनिक प्रणाली उपलब्ध कराई जा रही है. इसके माध्यम से भविष्य में शहर से कई प्रशिक्षित कर्मी तैयार किए जाएंगे. अग्निशमन विभाग का केंद्रीय मुख्यालय वाईसीएम अस्पताल के पास संत तुकारामनगर में स्थित है. चूंकि वहां जगह की कमी है, इसलिए मुख्यालय पिंपरी के गांधीनगर में एक नए विशाल स्थान पर बनाया जा रहा है. यह मुख्यालय महिंद्रा कंपनी द्वारा मख2ठफ के अंतर्गत प्रदान की गई 5.5 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है. भवन की लागत 126 करोड़ 24 लाख रुपये है. स्थायी समिति ने 21 जनवरी 2025 को इसकी लागत को मंजूरी दे दी है. बी. जी. शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने काम शुरू कर दिया है और अभी खुदाई का काम चल रहा है. यह 8 मंजिला प्रबोधिनी भवन होगा. इसमें सैनिकों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें कुल 100 फायरमैन के रहने की व्यवस्था होगी. इसमें 200 सीटों की क्षमतावाला एक सभागार और 50 सीटों की क्षमतावाला एक सेमिनार कक्ष होगा. अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए एक मैदान होगा. कार्यालय और कार्यशालाएं होंगी. एक संग्रहालय भी होगा. इसमें फायर ब्रिगेड गाड़ियों के साथसाथ नाव पार्किंग स्थल, प्रशिक्षण कक्ष, युद्ध कक्ष, ऑपरेशनल स्टॉफ एरिया रूम, रिकॉर्ड रूम, मनोरंजन क्षेत्र, तैयारी कक्ष, थिएटर जैसी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही इसमें 118 अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था होगी. इसमें विशाल पार्किंग होगी, जिसमें कुल 22 फायर ब्रिगेड गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. अन्य वाहनों के लिए दो मंजिला पार्किंग की व्यवस्था होगी. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं के लिए 15 मंजिला आवासीय भवन होगा. राज्य के कर्मियों को अपग्रेडेड प्रशिक्षण दिया जाएगा इस अकादमी में मनपा और पूरे राज्य के कर्मियों को अपग्रेडेड प्रशिक्षण दिया जाएगा. आग, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, दुर्घटना आदि आपातकालीन स्थितियों के लिए अपग्रेडेड प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञ और अनुभवी प्रशिक्षण और मार्गदर्शक भी नियुक्त किए जाएंगे. इसके माध्यम से भविष्य में पिंपरी-चिंचवड़ से असंख्य कर्मी तैयार होंगे. साथ ही, मनपा कर्मियों की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी. मनपा अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे नई तकनीक और कौशल प्राप्त कर पाएंगे.  
 
फायर ब्रिगेड व्यवस्था को मजूबत बनाने पर जोर

शहर तेजी से बढ़ रहा है और हर तरफ घनी आबादी बन रही है. मनपा ने शहर में अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने पर जोर दिया है. मनपा की अग्निशमन व्यवस्था को सक्षम बनाने, कर्मियों के निरंतर प्रशिक्षण और त्वरित रिस्पांस के लिए केंद्रीकृत सुविधाएं बनाने के उपाय किए जा रहे हैं. यह अग्नि प्रशिक्षण अकादमी न केवल हमारी कार्यकुशलता बढ़ाएगी, बल्कि अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी उपयोगी होगी. नागरिकों के लिए दुर्घटनाओं को रोकने और आपको जीवन बचाने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी. शेखर सिंह, आयुक्त एवं प्रशासक, मनपा  
Powered By Sangraha 9.0