सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में पासपोर्ट मोबाइल सेवा

06 Oct 2025 14:30:19

vdsbs 

पुणे, 5 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट अपॉइंटमेंट जल्दी उपलब्ध कराने और पासपोर्ट सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच को बेहतर बनाने की पहल के तहत, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे द्वारा, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लवले हिलटॉप कैंपस में पासपोर्ट मोबाइल वैन के माध्यम से 8 से 10 अक्टूबर तक और सिम्बायोसिस विमान नगर कैंपस में 13 से 15 अक्टूबर तक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. कृपया ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले वयस्क और नाबालिग दोनों आवेदकों के लिए दी गई चेकलिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें. पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट www.passportindia.gov. in पर जाए. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, अपॉइंटमेंट शेड्यूल पेज पर जाएं, मोबाइल वैन का ऑप्शन चुनें और अपॉइंटमेंट बुक करें. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन रसीद पर दिए गए निर्धारित अपॉइंटमेंट समय से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा, यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे द्वारा दी गई है. पासपोर्ट कार्यालय ने संबंधीतों से अपील की है इस सुविधा का अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले.  
 
Powered By Sangraha 9.0