ब्लूमिंग और एराइज स्कूल ने टूर्नामेंट जीता

07 Oct 2025 14:52:59
dvdvbf

तलेगांव दाभाड़े, 6 अक्टूबर, (आ.प्र.)

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित ब्लू कब्स लीग इंटरस्कू ल फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्लूमिंग इंटरनेशनल स्कूल (गहुंजे) और एराइज इंटरनेशनल स्कूल (भोसरी) ने समग्र खिताब अपने नाम किया है. रयान स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से फीनिक्स एरिना टर्फ ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 51 स्कूलों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में लड़के और लड़कियों के लिए सात अलग-अलग आयु वर्गों में मैच खेले गए. इसमें पुणे, कोल्हापुर, बेलगांव, चाकण, लोणीकंद, सांगवी आदि स्थानों की टीमों ने शानदार फुटबॉल खेलकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मनोज स्वामी के मार्गदर्शन में, महासंघ की सदस्य और प्रतियोगिता समन्वय प्रमुख मार्गरेट स्वामी और खेल अधिकारी विजयकुमार चिन्नया, शब्बीर सैयद, विक्की, गणेश राणा, आकाश डोईफोड़े, कृष्णा थापा, कविता काकड़े, अनिकेत सातपुते और शंकर एस.ने प्रतियोगिता का समन्वय किया था. पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित गणमान्यों ने वेिशास व्यक्त किया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना का विकास होगा और भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार होंगे. टूर्नामेंट के नतीजो (परिणाम) में अंडर-7 ग्रुप में प्रथम स्थान पर ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे), द्वितीय स्थान पर एराइज इंटरनेशनल (रावेत), अंडर-9 ग्रुप में प्रथम के. एल.ई. इंटरनेशनल (बेलगांव), द्वितीय स्थान पर आर.के.एल.जी.आई. एस.(चर्हेोली, पुणे) तथा तृतीय स्थान पर ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे) रहा है. इसी तरह अंडर-11 ग्रुप में प्रथम स्थान पर न्यू मॉडल (कोल्हापुर), द्वितीय स्थान पर एराइज (भोसरी), तृतीय स्थान पर ब्लूमिंग इंटरनेशनल, अंडर-12 ग्रुप में प्रथम - एराइज इंटरनेशनल (भोसरी), द्वितीय - ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे), तृतीय - अनुश्री स्कूल (भोसरी) का समावेश है. जबकि, अंडर-13 ग्रुप में प्रथम - एराइज इंटरनेशनल (भोसरी), द्वितीय - ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे), तृतीय - पोद्दार इंटरनेशनल (चाकण), अंडर- 15 ग्रुप में प्रथम - एस. एम. लोया (कोल्हापुर), द्वितीय - विद्यानिकेतन (कोल्हापुर) तथा तृतीय - ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे) रही है. इसी तरह अंडर-14 ग्रुप बालिका वर्ग में प्रथम - ब्लूमिंग इंटरनेशनल (गहुंजे), द्वितीय - एराइज इंटरनेशनल (रावेत), तृतीय स्थान पर अनुश्री इंग्लिश स्कूल (लोणीकंद) रही है.  
Powered By Sangraha 9.0