दिल्ली में मेडिकल छात्रा से एक महीने तक रेप

07 Oct 2025 22:51:31
 
 

Dl 
दिल्ली में एक 18 साल की एमबीबीएस स्टूडेंट से एक महीने तक रेप का मामला सामने आया है.पीड़ित ने शुक्रवार काे एफआईआर दर्ज कराई, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, 20 साल के एक युवक ने उसे दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एक हाेटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाया था. वहां उसके दाे दाेस्त भी थे. तीनाें ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया.युवती के बेहाेश हाेने पर मुख्य आराेपी ने उसका रेप किया, जबकि अन्य दाे युवकाें ने इसे रिकाॅर्ड किया. पीड़ित के मुताबिक, मुख्य आराेपी के दाेस्ताें ने भी उसका याैन उत्पीड़न किया. इसके बाद आराेपी रेप का वीडियाे दिखाकर पीड़ित काे ब्लैकमेल करने लगा और पूरे सितंबर में बार-बार उसके साथ रेप किया. आराेपी ने मना करने पर वीडियाे साेशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी. पीड़ित हरियाणा के जींद की रहने वाली है, जाे डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल काॅलेज, राेहिणी के हाॅस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने कहा कि अमनप्रीत से उसकी दाेस्ती थी.
Powered By Sangraha 9.0