श्रीपाद शंकर नगरकर ज्वेलर्स की चौथी शाखा शुरू

07 Oct 2025 14:50:39
 
bfdbfd

कोथरूड, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

प्रसिद्ध सर्राफ व्यवसायी श्रीपाद शंकर नगरकर की चौथी शाखा का उद्घाटन दशहरे के पावन अवसर पर किया गया. यह तीन मंजिला भव्य शाखा कोथरूड में करिश्मा सोसायटी के सामने स्थित है. उद्घाटन समारोह नगरकर सर्राफ से पीढ़ियों से जुड़े ग्राहकों के हाथों संपन्न हुआ. 72 वर्षों की परंपरा वाले श्रीपाद शंकर नगरकर ज्वेलर्स की पुणे में तीन और ठाणे में एक शाखा है. उल्लेखनीय है कि उद्घाटन समारोह के दौरान सामाजिक जागरूकता के साथ समाज सेवा करने वाली संस्थाओं को दान दिया गया. समारोह में वसंतराव नगरकर, वासंती नगरकर, स्वाति नगरकर, पुष्कर नगरकर, प्रसाद नगरकर, पूजा कुलकर्णी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बताया गया कि कोथरुड स्थित नए शोरूम में सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों के 8,000 से अयादा डिजाइन उपलब्ध हैं. उद्घाटन के अवसर पर आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दी गई है. सोने की कीमत आसमान छूने के बावजूद, नई दुकान में पहले ही दिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.  
Powered By Sangraha 9.0