जयपुर के हाॅस्पिटल में आग से 8 की माैत

07 Oct 2025 23:10:27
 

jaipur 
 
जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल में रविवार देर रात काे आग से 8 मरीजाें की माैत हाे गई. ट्राॅमा सेंटर के आईसीयू में शार्ट सर्किट से आग लगने से तड़पतड़प कर मरीजाें ने दम ताेड़ दिया.दर्जनाें मरीज झुलसने से कई अस्पतालाें में शिफ्ट किया गया. वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सुरक्षा काे लेकर अस्पताल प्रशासन संदेह के घेरे में है.वहीं परिजनाें ने कहा-मरीजाें काे मरता छाेड़कर स्टाफ भाग गया. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हाे. इस घटना पर पीएम माेदी, सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया. 6 सदस्यीय कमेटी हादसे की जांच कर रिपाेर्ट देगी.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार मरने वालाें में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह आग ट्राॅमा सेंटर के न्यूराे आईसीयू वार्ड के स्टाेर में लगी.
 
यहां पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे. ट्राॅमा सेंटर के नाेडल ऑफिसर और सीनियर डाॅक्टर ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे. उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे.वहीं, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. एफएसएल की टीम माैके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए. फायर विभाग के कर्मचारी अवधेश पांडे ने बताया कि अलार्म बजते ही टीम माैके पर पहुंची.पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था. अंदर जाने का काेई रास्ता नहीं था. ऐसे में बिल्डिंग की दूसरी ओर से खिड़की के कांच उतारकर पानी की बाैछार मारी गई. आग पर काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा.सभी मरीजाें काे बेड समेत बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया. भरतपुर के रहने वाले शेरू ने बताया कि आग भड़कने से 20 मिनट पहले धुआं निकलना शुरू हुआ था.हमने स्टाफ काे बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
Powered By Sangraha 9.0