सुप्रीम काेर्ट में साेमवार काे जाेधपुर जेल में बंद साेशल एक्टिविस्ट साेनम वांगचुक से जुड़ी हेबियस कार्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) की याचिका पर सुनवाई हुई.जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन काे नाेटिस जारी करके साेनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर जवाब मांगा है. वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमाे की याचिका में पति की एनएसए के तहत गिरफ्तारी काे चुनाैती दी गई थी. साथ ही उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई थी.मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर तक टल गई है. काेर्ट में वांगचुक के वकील कपिल सिब्बल ने दलील में कहा- साेनम वांगचुक काे जिन कारणाें से हिरासत में लिया गया उसकी काॅपी परिवार काे नहीं साैंपी गई है.