बिबवेवाडी, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) बिबवेवाडी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) उप क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे में 14 से 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा हिंदी निबंध, हिन्दी टिप्पण-आलेखन, राजभाषा ज्ञान तथा हिंदी वाक् आयोजित की गईं थी. जिसमें कार्यालय के कर्मचारियों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभागिता की. इसके अतिरिक्त कार्मिकों के बच्चों के लिए भी चित्रकला प्रतियोगिता तथा काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ये प्रतियोगिताएं हिन्दी तथा हिंदीतर भाषी दोनों वर्गों के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थीं. इसी क्रम में 30 सितंबर को राजभाषा पखवाड़े का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. उक्त समारोह में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अस्पताल बिबवेवाड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अभिमन्यु पांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता कार्यालय के प्रशासनिक प्रधान एवं संयुक्त निदेशक (प्रभारी) सुकांत चंद्र दास ने की. कार्मिकों को हिंदी के प्रयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. अभिमन्यु पांडा ने केंद्रीय गृह मंत्री का संदेश, कार्यालय प्रमुख सुकांत चंद्र दास ने श्रम एवं रोजगार मंत्री का संदेश तथा सहायक निदेशक प्रेम कुमार ने ईएसआईसी के महानिदेशक के सन्देश का वाचन किया. तदोपरांत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए. सहायक निदेशक (राजभाषा) निरंजन कुमार सामरिया ने राजभाषा कार्यान्वयन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन चेष्टा गांधी खेड़ा द्वारा किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विरश्री विलास पेटे तथा दीपक कुमार ने किया.