दुर्गा विसर्जन के दाैरान हिंसा-आगजनी से तनाव

07 Oct 2025 22:53:57
 

pooja 
 
ओडिशा में रविवार देर रात काे दुर्गा विसर्जन के दाैरान हिंसा-आगजनी से शहर में भारी तनाव है. दाे समुदायाें ने एक दूसरे पर पथराव करने से करीब 25 से ज्यादा लाेग जख्मी हाे गए हैं. इसके अलावा दुकानाें में ताेड़फाेड़ से लाखाें का नुकसान पहुंचाया है. घटना के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे कटक शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. दूसरी ओर विश्व हिन्दु परिषद द्वारा मंगलवार बंद की घाेषणा की है. इंटरनेट सर्विस बंद है.पुलिस ने अब तक 6 लाेगाें की गिरफ्तारी हुई है. विहिप के प्रवक्ता ने कहा- प्रशासन बार-बार अनुराेध के बावजूद शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित नहीं करा पाया. दरअसल, कटक के दरागाबाजार इलाके से विसर्जन शाेभायात्रा देबीगारा में नदी के तट तक जा रही थी. रात के करीब 1:30 बजे से 2 बजे के बीच हाती पाेखरी इलाके में हिंसा हुई.पुलिस के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब कुछ स्थानीय लाेगाें ने जुलूस में बज रहे तेज आवाज वाले संगीत का विराेध किया.
 
थाेड़ी ही देर में विवाद बढ़ गया. छताें से पत्थर और बाेतलें फेंकी जाने लगीं, जिससे कई लाेग घायल हुए. घायलाें में डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव भी शामिल हैं.भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस काे लाठीचार्ज भी करना पड़ा. कई गाड़ियां और दुकानें ताेड़ दी गईं. लगभग तीन घंटे तक विसर्जन रुका रहा. बाद में कड़ी सुरक्षा में विसर्जन दाेबारा शुरू हुआ और सुबह 9:30 बजे तक सभी मूर्तियाें का विसर्जन पूरा कर लिया गया.असिस्टेंट फायर ऑफिसर संजीब कुमार बेहेरा ने कहा कि दंगाइयाें ने गाैरीशंकर पार्क के पास कई जगहाें पर आग लगाई. हमें 8-10 जगहाें पर आग लगने की सूचना मिली थी. आग बुझा दी, लेकिन भीड़ हम पर भी पत्थर फेंक रही थी. शहर के प्रमुख इलाकाें में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सीनियर पुलिस ऑफिसर हालात पर नजर रख रहे हैं ताकि आगे काेई हिंसा न हाे. असामाजिक तत्वाें पर सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने का आराेप है.
Powered By Sangraha 9.0