बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए पूना मर्चेंट चेंबर की मदद

07 Oct 2025 14:13:29
vdvvddv 
 
गुलटेकड़ी, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अचानक आई बाढ़ ने मराठवाड़ा में सैकड़ों परिवारों की आजीविका छीन ली. किसी का घर ढह गया, किसी के खेती के सपने मिट्टी में दब गए. ऐसे समय में मदद का हाथ बढ़ाना सिर्फ मदद नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है, यही संदेश देते हुए, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर्स ने हमेशा की तरह जशरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. चेंबर ने धाराशिव जिले के भूम तालुका के बाढ़ प्रभावित गांवों में आवश्यक वस्तुओं के किट भेजे हैं. रविवार (5 अक्टूबर) को पुणे स्थित चेंबर कार्यालय से यह सहायता सामग्री लेकर वाहन भेजा गया. गौरतलब है कि चेंबर की टीम ने एक सर्वेक्षण कर जशरतमंद परिवारों की सूची तैयार की है. यह सहायता भूम तालुका के उडुप, तांबेवाड़ी, चिंचोली, ब्राह्मणपुर और सुकता गांवों के बाढ़ पीड़ितों को प्रदान की जाएगी. स्थानीय तलाठी, ग्राम सेवक, सरकारी कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक और तहसीलदार इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं. बताया गया कि चेंबर के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और सहायता पहुंचाएंगे. प्रारंभिक चरण में, 1,000 परिवारों को आवश्यक वस्तुओं के किट वितरित किए जाएंगे. चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया ने बताया कि यह सहायता जशरतमंदों को गरिमा के साथ मदद की भावना से प्रदान की जा रही है.  
  
सबसे पहले मदद करने की परंपरा

चेंबर के अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया ने कहा, आपदा के समय मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. चेंबर ने हमेशा सबसे पहले प्रतिक्रिया देने और मदद करने की परंपरा को बनाए रखा है. इस वर्ष भी, मराठवाड़ा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए यही कार्य जारी रखा गया है.
Powered By Sangraha 9.0