मंजिष्ठा या मजीष्ठ के पाैधे की जड़ाें काे दवा के लिए प्रयाेग में लाया जाता है.इसके इस्तेमाल से त्वचा और बालाें की समस्याओं काे दूर किया जा सकता है.आयुर्वेद में इसे मुख्य रूप से र्नतशाेधक (खून साफ करने वाला) माना जाता है, जाे शरीर काे अंदर से साफ करके कई तरह की बीमारियाें से बचाता है. अगर चेहरे की त्वचा पर जलन हाे रही है, ताे मंजिष्ठा और चंदन का मिश्रण लगा सकते है. इससे त्वचा की जलन दूर हाे सकती हैं. इसके अलावा अगर चेहरे की चमक फीकी पड़ रही है ताे आप मंजिष्ठा के तेल काे नियमित रूप से चेहरे पर लगाकर चमकदार बना सकते हैं. मंजिष्ठा ने एंटीए्नने गुण माैजूद हाेता है. जाे कील- मुंहासाें काे दूर करने में मदद करता है. एक उम्र के बाद त्वचा पर झुर्रियां और फाइन -लाइंस आने लगती हैं. इस समस्या काे दूर करने के लिए आप एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और आधा चम्मच मंजिष्ठा पाउडर मिलाएं. अब इसमें गुलाब जल या फिर दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें. इससे झुर्रियाें के साथ-साथ ए्निजमा की परेशानी भी दूर हाे सकती है.