बाढ़ पीड़ित किसानाें काे 31,628 कराेड़ का पैकेज

08 Oct 2025 22:26:05
 

CM 
 
मुंबई में मंगलवार काे प्रेस काॅन्फ्रेंस में राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़-पीड़िताें काे राहत देते हुए 31,628 कराेड़ का पैकेज देने की घाेषणा की.पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाआपदा की इस घड़ी में सरकार किसानाें के साथ खड़ी है. दिवाली के पहले ही यह सहायता राशि किसानाें के खाताें में पहुंच जायेगी. जिन किसानाें की फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है, उन्हें 3.47 लाख रुपये प्रति एकड़ दिये जायेंगे.सीएम ने आगे यह भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के 29 जिलाें में सबसे ज्यादा तबाही हुइहै. यहां तत्काल सहायता पहुंचाई जायेगी. करीब 69 लाख हे्नटर की फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गयीं. जहां जैसा नुकसान हुआ है, उसी के मुताबिक हम राहत राशि जारी करेंगे.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानाें काे राहत देने के लिए आखिरकार एक पैकेज की घाेषणा कर दी है, जाे राज्य सरकार की मदद का इंतज़ार कर रहे हैं.
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि वह किसानाें की मदद के लिए 31,628 कराेड़ रुपये का बड़ा पैकेज दे रहे हैं. मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार दिवाली से पहले किसानाें काे इस राशि का ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा देने की काेशिश कर रही है. कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह घाेषणा की. राज्य में भारी बारिश से खेती, घराें और पशुओं काे भारी नुकसान हुआ है.कई जगहाें पर किसानाें की ज़मीन बह गई है, जिससे उनकी आजीविका तबाह हाे गई है. सरकार ने ऐसे किसानाें काे बड़ी राहत दी है. जिन किसानाें की ज़मीन पानी में बह गई है, उन्हें प्रति हेक्टेयर 3.47 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. राज्य सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानाें के लिए 31,628 कराेड़ रुपये के बड़े पैकेज की घाेषणा की है. इस फैसले से राज्य भर के लाखाें किसानाें काे राहत मिलेगी.
 
अगले रबी सीज़न पर भी असर अत्यधिक वर्षा से न केवल खरीफ फसलाें, बल्कि आगामी रबी सीज़न के उत्पादन पर भी असर पड़ने की आशंका है.कई जगहाें पर भूमि कटाव के कारण किसान अगले कुछ महीनाें में फसल नहीं काट पाएंगे, ऐसी स्थिति पैदा हाे गई है. हालांकि, किसानाें काे फिर से अपने पैराें पर खड़ा हाेना चाहिए. इसके लिए, राज्य सरकार ने अधिकतम वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, फडणवीस ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, बल्कि फसल पुनर्राेपण, बीज वितरण, रियायती ऋण और कृषि मशीनरी की आपूर्ति जैसे सभी मामलाें के लिए विशेष याेजनाएं भी शुरू करेगी.इसके अलावा, उन्हाेंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग के माध्यम से पंचनामा शीघ्र पूरा किया जाएगा और सहायता राशि सीधे किसानाें के खाताें में जमा की जाएगी. राज्य सरकार ने हाल ही में 31,000 कराेड़ के सहायता पैकेज की घाेषणा की है. इसके साथ ही, किसानाें काे प्रति हेक्टेयर 3.47 लाख रुपये की सहायता देने की घाेषणा की गई है.
Powered By Sangraha 9.0