दीपिका जैन व रमा अग्रवाल ने ‌‘CTutor' एप लांच किया

08 Oct 2025 14:30:27

vdvd

पुणे, 7 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में कदम रखते हुए शहर की दीपिका जैन और रमा अग्रवाल ने मिलकर ‌‘सीट्यूटर' (CTutor) नामक डिजिटल एप लांच किया है. इस एप का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक ही मंच पर लाकर सीखने-पढ़ाने को सरल और लचीला बनाना है. सीट्यूटर पर विद्यार्थी अपनी जशरत के अनुसार पढ़ाई या कौशल चुन सकते हैं, फिर चाहे वो स्पोकन इंग्लिश, योगा, फिटनेस, गिटार, डांस, पेंटिंग या किसी भी शैक्षणिक विषय की क्लास हो. वहीं शिक्षक अपनी विशेषज्ञता और समय के अनुसार क्लास लेकर न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर के छात्रों से जुड़ सकते हैं. संस्थापिका दीपिका जैन ने बताया कि हम चाहते हैं कि शिक्षा और स्किल्स सीखना सिर्फ सुविधा न रहे, बल्कि हर विद्यार्थी और हर व्यक्ति का अधिकार बने. इसीलिए सीट्यूटर को हमने सरल और सभी के लिए सुलभ बनाया है. वहीं सहस ंस्थापिका रमा अग्रवाल ने कहा कि यह एप पारंपरिक शिक्षा की सीमाओं को तोड़ता है. यहां हर विद्यार्थी अपनी जशरत और रुचि के अनुसार सीख सकता है. यह सच्चे मायनों में पर्सनलाइज्ड लर्निंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस एप की विशेषताओं में एआई आधारित सुझाव, एमएमएस (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम), वीडियो लेसन, लाइव इंटरैक्शन, डिजिटल सामग्री और नियमित मूल्यांकन शामिल हैं. विद्यार्थी आसानी से अपनी प्रगति देख सकते हैं और शिक्षक बेहतर तरीके से पढ़ा सकते ह्‌ैं‍. अभिभावकों और विद्यार्थियों का मानना है कि सीट्यूटर शिक्षा और कौशल विकास को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और सबके लिए सुलभ बनाएगा.  
Powered By Sangraha 9.0