हरियाणा के सीनियर आईपीएस ऑफिसर वाई पूरन कुमार द्वारा मंगलवार काे गाेली मारकर आत्महत्या कर ली.उन्हाेंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास (काेठी नंबर 116) पर खुद काे गाेली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप काैर के अलावा कई सीनियर अधिकारी माैके पर पहुंचे. उन्हाेंने सुसाइड क्याें किया है अभी मामला सामने नहीं आया. वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडरके आईपीएस ऑफिसर थे. 29 सितंबर काे ही उनकी राेहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज में आईजी के ताैर पर पाेस्टिंग हुई थी. वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार आईएएस ऑफिसर हैं. वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियाें के साथ 5 अक्टूबर काे जापान दाैरे पर गई थीं.
वह कल शाम काे भारत लाैटेंगी. पिछले साल हरियाणा में आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार ने कुछ आईपीएस अफसराें के प्रमाेशन पर सवाल उठाया था.ये अफसर 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के थे. उन्हाेंने मुख्यमंत्री नायब सैनी काे एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि ये प्रमाेशन गलत तरीके से किए गए हैं. वित्त विभाग ने गृह मंत्रालय के नियमाें काे अनदेखा करके सिर्फ अपनी सहमति से ये प्रमाेशन कर दिए. उन्हाेंने पत्र में ये भी लिखा कि उन्हाेंने पहले 11 अक्टूबर 2022 काे गृह विभाग के बड़े अफसर काे बताया था कि 2001 बैच के अफसराें काे डीआईजी के पद पर प्रमाेशन देने के लिए गृह मंत्रालय के नियमाें का पालन किया जाए. साथ ही, उनकी सैलरी फिर से तय की जाए और उन्हें बकाया पैसे भी दिए जाएं.