कश्मीर में बर्फबारी के बाद पर्यटन उद्याेग में नई उम्मीदें

08 Oct 2025 22:08:16
 

Kashmir 
 
अक्टूबर में हुई बर्फबारी ने कश्मीर के पर्यटन उद्याेग में नई उम्मीदें जगा दी हैं. गर्मियाें में पर्यटन सीजन की सुस्ती के बाद, बर्फबारी ने सर्दियाें में पर्यटकाें के कश्मीर लाैटने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.पर्यटन उद्याेग से जुड़े लाेगाें का मानना है कि शुरुआती बर्फबारी सर्दियाें में पर्यटन सीजन के लिए बंपर शुरुआत का रास्ता तैयार करेगी और आने वाले हफ्ताें में पर्यटकाें की संख्या में इजाफा करेगी.शिकारा एसाेसिएशन के अध्यक्ष वली माेहम्मद ने कहा कि माैसम में बदलाव ने उनकी उम्मीदें फिर से जगा दी हैं. पर्यटकाें की संख्या अभी ज़्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन ऊपरी इलाकाें में बर्फबारी निश्चित रूप से पर्यटकाें काे घाटी लाैटने के लिए प्राेत्साहित करेगी. हाउसबाेट एसाेसिएशन के अध्यक्ष मंज़ूर पख्तून ने कहा कि अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी हाेगी, लेकिन आने वाले महीनाें काे लेकर वे सकारात्मक हैं.
 
टूर और ट्रैवल ऑपरेटराें ने कहा कि मांग में थाेड़ी बढ़ाेतरी हुई है और कई लाेगाें काे उम्मीद है कि माैसम सामान्य हाेने पर बुकिंग में बढ़ाेतरी हाेगी.श्रीनगर के एकैवल एजेंट लतीफ अहमद ने कहा कि पिछले कुछ दिनाें में गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्याें से पूछताछ में थाेड़ी बढ़ाेतरी देखी गई है.कई पर्यटक अपनी याेजनाओं काे अंतिम रूप देने से पहले बर्फबारी के बारे में अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं.हाेटल व्यवसायी भी आगे एक व्यस्त माैसम काे लेकर आशान्वित हैं. श्रीनगर के एक अन्य हाेटल व्यवसायी आबिद गनई ने कहा कि कश्मीर पर्यटन के लिए सर्दियां एक खास समय है और समय से पहले बर्फबारी हमेशा एक अच्छा संकेत हाेती है.दिसंबर और जनवरी के लिए उनकी बुकिंग अभी खाली है, लेकिन निचले इलाकाें में बर्फबारी शुरू हाेते ही बुकिंग में तेजी से बढ़ाेतरी हाेने की उम्मीद है.
Powered By Sangraha 9.0