ब्रिटिश वास्तुकला से उकेरा गया, यह संग्रहालय शिमला के प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है. शैक्षिक दृष्टि से भी यह लाेगाें के बीच प्रचलित है. यहां माैजूद कलात्मकता जैसे चित्रकला, मूर्तियां व हस्तशिल्प लाेगाें काे यहां की संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित करती हैं. यहां इन सभी चीजाें काे शताब्दियाें से संजाेकर रखा गया है.