द शिमला स्टेट म्यूजियम

08 Oct 2025 22:14:24
 

museum 
ब्रिटिश वास्तुकला से उकेरा गया, यह संग्रहालय शिमला के प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है. शैक्षिक दृष्टि से भी यह लाेगाें के बीच प्रचलित है. यहां माैजूद कलात्मकता जैसे चित्रकला, मूर्तियां व हस्तशिल्प लाेगाें काे यहां की संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित करती हैं. यहां इन सभी चीजाें काे शताब्दियाें से संजाेकर रखा गया है.
 
Powered By Sangraha 9.0