प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आज से दाे दिवसीय महाराष्ट्र दाैरे पर

08 Oct 2025 22:24:56
 
 

PM 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 8-9 अक्टूबर, 2025 काे महाराष्ट्र के दाैरे पर रहेंगे, जहाँ वे 19,650 कराेड़ की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमईएमए) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. एनएमईएमए भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियाेजना है और यह अंततः सालाना 90 मिलियन यात्रियाें काे संभालने में सक्षम हाेगा.यह देश का पहला वाटर टैक्सी से जुड़ा हवाई अड्डा भी हाेगा. इस दाैरका मुख्य फाेकस निर्बाध कनेक्टिविटी पर रहेगा. पीएम माेदी लगभग 12,200 कराेड़ की लागत से बनी मुंबई मेट्राे लाइन-3 के अंतिम चरण का भी उद्घाटन करेंगे और 37,270 कराेड़ से अधिक की कुल लागत वाली पूरी मेट्राे लाइन राष्ट्र काे समर्पित करेंगे.
 
यह पूरी तरह से भूमिगत लाइन है, जाे कफ परेड से आरे तक 33.5 किलाेमीटर लंबी है.वह 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटराें के लिए भारत का पहला एकीकृत काॅमन माेबिलिटी ऐप मुंबई वन लाॅन्च करेंगे, जाे एकीकृत माेबाइल टिकटिंग और मल्टीमाॅडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.पीएम काैशल विकास काे बढ़ावा देने के लिए अल्पकालिक राेजगार याेग्यता कार्यक्रम (स्टेप) का भी उद्घाटन करेंगे, जाे एआई और ईवी जैसे उभरते प्राैद्याेगिकी पाठ्यक्रमाें पर ध्यान केंद्रित करेगा
Powered By Sangraha 9.0