केंद ने 24,634 कराेड़ की 4 रेल परियाेजनाओं काे मंजूरी दी

08 Oct 2025 22:11:37
 
 
 
vv
केंद ने मंगलवार काे 24,634 कराेड़ की 4 रेल परियाेजनाओं काे मंजूरी दे दी है.इनमें वर्धा-भूसावल रेल रूट का समावेश हाेगा. रेल नेटवर्क 900 किमी. तक और बढ़ जाएगा. पीएम माेदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इन फैसलाें पर मुहर लगी. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलाें काे कवर करने से लाेगाें काे काफी राहत मिलेगी. एक अन्य बैठक में बाढ़ तथा भूस्खलन प्रभावित असम तथा गुजरात हेतु 708 कराेड़ की मदद काे भी मंजूरी मिली. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार अश्विनी वैष्णव ने बताया- महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलाें काे कवर करेंगी. भारत के सात रेलवे काॅरिडाेर कुल रेलवे यातायात का 41% संभालते हैं, और इन परियाेजनाओं से इन काॅरिडाेर की क्षमता और कनेक्टिविटी मजबूत हाेगी.
 
वैष्णव ने कहा कि न प्राेजेक्ट्स से न केवल रेल संचालन की क्षमता बढ़ेगी बल्कि भीड़ कम हाेगी, समय की बचत हाेगी और रेलवे सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार हाेगा. उन्हाेंने कहा, हमने तय किया है कि इन काॅरिडाेर में कम से कम चार लाइनें बनेंगी और जहां संभव हाेगा, छह लाइनें बनाई जाएंगी. केंद्र ने दिवाली और दशहरा से पहले केंद्रीय कर्मचारियाें के महंगाई भत्ते में 3 परसेंट की बढ़ाेतरी कर दी है. यह इजाफा एक जुलाई से लागू हाेगा. कर्मचारियाें काे 3 महीने का एरियर मिलेगा. यह फैसलापीएम माेदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया. अब कर्मचारियाें का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हाे जाएगा. चार परियाेजनाओं में वर्धा से भुसावल तक तीसरी और चाैथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. इसकी कुल लंबाई 314 किलाेमीटर हाेगी और लागत करीब 9,197 कराेड़ आंकी गई ह
Powered By Sangraha 9.0