महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति में संवाद कार्यक्रम संपन्न

09 Oct 2025 14:53:05
 

vdsv
शुक्रवार पेठ, 8 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शहर के शुक्रवार पेठ स्थित महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सभागार में हाल ही में दुष्यंतकुमार के बेटे आलोक त्यागी एवं कमलेेशर की बेटी ममता त्यागी से संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें आमंत्रित श्रोताओं को दुष्यंत और कमलेेशर से जुड़े कई अनछुए प्रसंगों को जानने का अवसर मिला. श्रोताओं ने भी खुली चर्चा में अपने प्रश्न रखे जिनके समाधान भी उन्हें मिले. आयोजन दो सत्रों में था. पहले सत्र में आमंत्रित कवियों का कविता पाठ तथा दूसरे सत्र में त्यागी दंपत्ति से वरिष्ठ गजलकार प्रदीप निफाड़कर एवं समिति के कार्याध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुनील केशव देवधर ने चर्चा की. काव्य वाचन के सत्र में पं. वीरेंद्र मधुर, मैडी क्रिस्टी, सोनाली रसाल, उद्धव महाजन तथा महेश बजाज ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं प्रस्तावना डॉ. देवधर द्वारा दी गई. दूसरे सत्र में मुख्य भाषण निफाड़कर ने दिया. समिति संचालक वरिष्ठ साहित्यकार ज.ग.फगरे ने आशीर्वचन कहे. इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. माधव माटे ने किया साथ ही सूत्र संचालन स्वरांगी साने द्वारा किया गया. वहीं रश्मि साबले ने आभार व्यक्त किया.  
Powered By Sangraha 9.0