शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 कराेड़ जमा करें: बाॅम्बे हाईकाेर्ट

09 Oct 2025 23:23:33
 

HC 
 
बाॅम्बे हाईकाेर्ट ने बुधवार काे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा की याचिका पर विचार करने के लिए 60 कराेड़ रुपये जमा करने की मांग की. रिपाेर्ट के अनुसार, बाॅम्बे हाईकाेर्ट ने दंपति से कहा, 60 कराेड़ रुपये जमा करें, फिर हम विदेश यात्रा की अनुमति के लिए आपकी याचिका पर विचार करेंगे. अदालत का यह आदेश दंपति द्वारा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करने के बाद आया है, जिसमें 60 कराेड़ रुपये की कथित धाेखाधड़ी से संबंधित प्राथमिकी के संबंध में उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर काे रद्द करने की मांग की गई थी. कुंद्रा दंपति ने विदेश यात्रा की अनुमति देने के लिए अक्टूबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच एलओसी काे निलंबित करने की मांग की.यह मामला व्यवसायी दीपक काेठारी द्वारा दायर शिकायत से उपजा है, जिन्हाेंने आराेप लगाया कि 2015 और 2023 के बीच, कुंद्रा दंपति ने उन्हें अपने अब बंद हाे चुके उद्यम, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60 कराेड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया और बाद में धन काे निजी उपयाेग के लिए डायवर्ट कर दिया.
Powered By Sangraha 9.0