नीम का तेल मच्छराें से बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय

09 Oct 2025 23:30:19
 
 
 

neem 
मच्छर और गर्मी इस देश में एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. पूरे माैसम भर देश के सभी बनी आबादी वाले शहराें के लाेग मच्छराें से निजात पाने के लिए जूझते रहते हैं. हर तरह की क्रीम, मस्किटाे मैट और कीटनाशक के छिड़काव के बाद भी परेशान लाेगाें के लिए एक शुभ समाचार है नीम.नीम के तेल में मच्छराें काे मारने की अद्भुत क्षमता हाेती है. बाजार में उपलब्ध मच्छर नाशकाें से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल का प्रयाेग कर आप अपना मच्छर नाशक खुद बना सकते हैं जिसके एक बार प्रयाेग से कम से कम बारह घंटाें के लिए मच्छराें से छुटकारा मिल जाता है.मलेरिया रिसर्च सेंटर कर कहना है कि नीम का तेल मच्छर भगाने की सबसे ज्यादा असरकारक और सस्ती औषधि है. यह काला अजार ैलाने वाली मक्खियाें काे भगाने के लिए भी बेहतरीन चीज है.
 
मलेरिया रिसर्च सेंटर के निदेशक डाॅक्टर वी.पी. शर्मा कहते हैं कि मच्छर भगाने के लिए बाजार में उपलब्ध मैट में ‘सिन्थेटिक पैरिथ्रीआड्स’ जैसे ‘अलथ्रीन’ या ‘बायाेअल्थ्रीन’ का उपयाेग किया जाता है जिसका असर औसतन चार घंटे तक ही रहता है.वैज्ञानिकाें का मानना है कि लंबे समय तक इन रसायनाें का उपयाेग नुकसानदेह साबित हाे सकता है. बच्चाें, काडिम और एस्थेमेटिक के मरीजाें काे इससे एलर्जी हाे सकती है. नीम के तेल का उपयाेग करके मच्छर भगाना सस्ता भी पड़ता है.बाजार में उपलब्ध एक मास्किटाे मैट की कीमत एक रुपए हाेती है जाे ज्यादा से ज्यादा पांच घंटे तक असरकारक हाेती है. जबकि नीम का तेल तीस रुपये में एक किलाे मिलता है और एक किलाे तेल एक व्यक्ति के लिए जीवन भर के लिए पर्याप्त हाेता है.
इसका प्रयाेग भी बेहद आसान है.
 
शरीर पर लगाने वाला लाेशन बनाने के लिए नीम के तेल की मात्र दाे प्रतिशत मात्रा मनचाहे तेल में मिलाकर उपयाेग की जाती है. 2 मिली लीटर नीम का तेल 18 मिली लीटर सरसाें या नारियल के तेल में मिलाकर लाेशन तैयार कर लें. रात में साेने से पूर्व इस लाेशन की 3 से 5 मिली लीटर मात्रा शरीर के खुले अंगाें पर मल लें. कम से कम दस घंटाें तक मच्छर आपके पास नहीं आ सकेंगे.इसी तरह 5 मिली लीटर नीम के तेल काे 95 मिली लीटर मिट्टी के तेल में मिलाकर रख लें िफर काेई इस्तेमाल शुदा मास्किटाे मैट या कार्डबाेर्ड का टुकड़ा लेकर उसे इस तैयार तेल से भिगाे लें िफर इस टुकड़े काे अपनी मास्किटाे मैट मशीन में या िफर सीधे जलते हुए बल्ब पर रख कर इस्तेमाल करें.मच्छरनाशक अगरबत्ती जलाने से बेहतर है नीम की पत्तियाें का पुआ करके या फर सर्वाेत्तम है नीम की खली काे जलाकर मच्छर भगाए जाएं. नीम के तेल का लाेशन किसी भी ओडामाॅस या मच्छरनाशक क्रीम से सस्ती, सुरक्षित और अधिक असरकारक औषधि है.
Powered By Sangraha 9.0