साल 2025 का रसायन विज्ञान का नाेबेल पुरस्कार जापान के सुसुमू कितागावा, आस्ट्रेलिया के रिचर्ड राॅबसन और अमेरिका के उमर एम.याघी काे दिया जायेगा. नाेबेल पुरस्कार समिति ने बुधवार काे यह ऐलान किया. समिति ने बताया कि इस साल के प्रतिष्ठित सम्मान के लिए क्याेटाे यूनीवर्सिटी जापान के वैज्ञानिक सुसुमू कितागावा, मेलबर्न विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया के रिचर्ड राॅबसन और बर्कले की कैलिफाेर्निया विश्वविद्यालय के उमर एम याघी काे दिया जाएगा. यह पुरस्कार मेटल आर्गेनिक फ्रेमवर्क के विकास क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए दिया जाएगा.