बुधवार पेठ, 8 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ‘मानव सेवा ही ईेशर सेवा है' की नीति पर चलने वाले श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट ने ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष' में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं. साथ ही सुवर्णयुग सहकारी बैंक द्वारा भी 25 लाख रुपये दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण राज्य के किसान संकट में हैं. इसलिए, बलिराजा को यह मदद का हाथ बढ़ाया गया. इस रकम के चेक हाल ही में मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे गए. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने, सहसचिव अमोल केदारी, उत्सव प्रमुख अक्षय गोडसे, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. ट्रस्ट के महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने ने कहा कि आज भारी बारिश से राज्य के किसान प्रभावित हुए हैं. संकट की इस घड़ी में उनका साथ देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट के माध्यम से, कोयना और लातूर भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान, साथ ही जब विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री थे तब भी आपदा प्रभावित किसानों को सहायता और समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रस्ट ने सहायता प्रदान करके अपनी सहानुभूति दिखाई है.