बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा,‌‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी' को बढ़ावा देने के लिए वॉकथॉन संपन्न

01 Nov 2025 13:22:18
VDSB
पुणे, 31 अक्टूबर, (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अनुपालन में, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने द्वारा 29 अक्टूबर को इस वर्ष के विषय,‌‘ सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी' को बढ़ावा देने के लिए अपने पुणे अंचल कार्यालय से वॉकेथॉन का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों और लोगों के बीच सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ सदस्यों के साथ कार्यपालक निदेशक रोहित ऋषि, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित श्रीवास्तव, महाप्रबंधकगण, पुणे शहर, पुणे पूर्व और पुणे पश्चिम के अंचल प्रबंधक शामिल हुए. इस वॉकेथॉन ने नैतिक आचरण और सुशासन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया. सहभागियों ने सामूहिक रूप से सत्यनिष्ठा की शपथ ली और कार्य और जीवन के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अपने समर्पण को प्रदर्शित किया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केंद्रीय सतर्कता आयोग के मिशन के अनुरूप सतर्कता और सत्यनिष्ठा के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बैंक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों, आउटरीच गतिविधियों और कर्मचारी सहभागी पहलों के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में जवाबदेही और सामूहिक जिम्मेदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है.
Powered By Sangraha 9.0