अद्विक नवल शतरंज स्पर्धा में अव्वल

12 Nov 2025 14:53:07
  
bfd
पुणे, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अद्विक नवल ने केंद्रीय सहकार एवं नागरी विमानन राज्यमंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल के पहल पर आयोजित पहले सांसद क्रीड़ा महोत्सव की शतरंज स्पर्धा में आठ वर्ष से कम आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता बीएमसीसी कॉलेज के टाटा हॉल में आयोजित की गई थी. सातवें और अंतिम दौर में पहले बोर्ड पर शौर्य सोनावणे ने अद्विक को पराजित किया. सात राउंडों के बाद अद्विक नवल, श्लोक आहुजा, शौर्य सोनावणे और अवनीश गुंजल के समान छह-छह अंक थे. हालांकि, टाई-ब्रेक में बेहतर प्रदर्शन के चलते अद्विक प्रथम, श्लोक द्वितीय और शौर्य तृतीय स्थान पर रहे. पहले तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए. विजेताओं को सम्मानचिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कम उम्र में ही बच्चों में शतरंज खेल के प्रति रुचि विकसित होना एक अच्छी बात है. वर्तमान में भारतीय शतरंज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भविष्य में पुणे से भी अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़े, ऐसी आशा सांसद मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त की. सातवें और अंतिम राउंड के परिणाम शौर्य सोनावणे (6) बनाम अद्विक नवल (6), रियांश पितले (5) पराजित बनाम श्लोक आहुजा (6), अवनीश गुंजल (6) बनाम शिव चाकवे, दिवित सी. (5.5) बराबरी बनाम सक्षम साहा (5.5), अद्विका कुलकर्णी (5.5) बनाम विहान कांबले (5), रिया जैस्वाल (5.5) बनाम रहिथ जलान (4.5), अगस्त्य शिवरकर (5) बनाम निहित मिश्रा (4), अवनीश पेत्रो (5) बनाम ओजस कुलकर्णी (4), चार्वी पालरेचा (5) बनाम राघव वाघमोडे (4), वीर पाटिल (4) पराजित बनाम हर्षवर्धन पाटोले (5), हितेश मोंडे (4) पराजित बनाम श्लोक जावल (5), ऋषभ पाटिल (4) पराजित बनाम कनव जलान (5).  
Powered By Sangraha 9.0