सशक्त युवा ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं

12 Nov 2025 14:33:28
 
vdvd
 
कोथरूड, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

युवा ही देश के विकास की असली ताकत हैं. हालांकि, तनाव, अवसाद और गलत आदतों के कारण कई युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं. मनशे से कोई समस्या हल नहीं होती, बल्कि वह और जटिल हो जाती है और अपराध को बढ़ावा मिलता है, ऐसे शब्दों में महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के मादक द्रव्य निरोधक दस्ते के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने कहा कि अगर हमें एक सशक्त भारत का निर्माण करना है, तो देश को सशक्त, जागरूक और नशा मुक्त युवाओं की आवश्यकता है. वह नशा-मुक्त भारत अभियान विषय पर आयोजित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर कॉलेज, मुकुंद दास लोहिया इंजीनियरिंग कॉलेज और वेिश हिंदू परिषद बजरंग दल (कोथरूड) के सहयोग से कोथरूड स्थित एमईएस सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कर्नल विपुल पाटिल, महाराष्ट्र राज्य आतंकवाद विरोधी मंच के अध्यक्ष तुषार दामगुडे, वेिश हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री किशोर चव्हाण, कॉलेज प्राचार्य डॉ. रवींद्र वैद्य, उप-प्राचार्य पूनम रावत, बजरंग दल के प्रांतीय सह-संयोजक संदेश भेगडे, सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अनेक युवा उपस्थित थे. इस अवसर पर युवाओं ने व्यसन मुक्ति की शपथ भी ली. तुषार दामगुडे ने युवाओं से सही संगति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारे मित्र और परिवार ही हमारे भविष्य को बनाते या बिगाड़ते हैं. अगर हम अच्छी संगति में रहते हैं, तो हम व्यसन से दूर रहते हैं. किशोर चव्हाण ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है. यदि इस युवा शक्ति का रचनात्मक उपयोग किया जाए, तो देश वेिश में एक महाशक्ति बन जाएगा. कुछ विनाशकारी शक्तियां युवाओं को नशे की ओर ले जाने का प्रयास कर रही हैं. यह भी एक आतंकवादी मानसिकता है. युवाओं को मनशे के आतंकवादफ के विरुद्ध स्वयं लड़ना होगा. कार्यक्रम का संचालन श्रुति ढवले ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विवेक गिरी ने दिया. आशुतोष पांडे ने परिचय दिया.  
Powered By Sangraha 9.0