परभणी ने किशोर वर्ग का विजेता पद बरकरार रखा

12 Nov 2025 14:48:37
 
vdvd
पुणे, 11 नवंबर (आ.प्र.)

पुणे ग्रामीण और परभणी ने 36वीं राज्य अजिंक्यपद चयन परीक्षा कबड्डी प्रतियोगिता में क्रमशः किशोरी और किशोर वर्ग में विजेता पद प्राप्त किया. परभणी ने लगातार दूसरे वर्ष यह खिताब अपने नाम किया. पिंपरी-चिंचवड़ के बोपखेल स्थित श्रीरंग धोदाडे क्रीड़ानगरी में राकेशभाऊ घुले कबड्डी संघ और युवा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में तथा महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोड़े के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता के किशोरी वर्ग के फाइनल मुकाबले में पुणे ग्रामीण संघ ने अहमदनगर को 39-20 से पराजित करते हुए स्व. राजश्री चंदन पांडे ट्रॉफी के साथ ही पहली बार आमदार ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित किया. आक्रामक शुरुआत करने वाले पुणे ने पहला लोण देकर पहले हाफ में 19-10 की बढ़त बनाई. दूसरे हाफ में भी अपने खेल का जोश कायम रखते हुए दूसरा लोण दिया. मानसी गावड़े और धुविता माने के धारदार आक्रमण को सई जाधव की सटीक पकड़ का साथ मिला, जिससे यह जीत आसान रही. मुंबई शहर पश्चिम और नासिक ग्रामीण जैसे मजबूत संघों को हराने वाले अहमदनगर को फाइनल मुकाबले में यह कमाल नहीं दिखा सका. उनकी ज्ञानेेशरी ढवण, फौजिया शेख और श्रेया अडसुल का प्रदर्शन इस मुकाबले में प्रभावशाली नहीं रहा. इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे और राज्य कबड्डी संघ के सचिव बाबूराव चांदेरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार प्राप्त शकुंतला खटावकर, राष्ट्रीय वरिष्ठ खिलाड़ी वासंती सातव- बोर्डे, छत्रपति पुरस्कार प्राप्त राजू घुले, शोभा भगत, संगीता सोनावणे और नितिन घुले (सभी छत्रपति पुरस्कार विजेता) उपस्थित थे.  
 
फाइनल में गत विजेता परभणी ने पालघर को हराया
किशोर वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत विजेता परभणी ने पालघर को 42-30 से हराते हुए स्व. प्रभाकर नागो पाटिल ट्रॉफी के साथ विधायक ट्रॉफी पर भी अपना नाम अंकित किया. पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे का अंदाजा लगाते हुए खेल दिखाया, जिससे हॉफ टाइम तक स्कोर 15-14 परभणी के पक्ष में झुका हुआ था. दूसरे हॉफ में परभणी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो लोण दिए और लगातार दूसरे वर्ष विजेता पद अपने नाम किया. राहुल चव्हाण और विजय तारे के शानदार आक्रमण को दीपराज कांबले और सुनीलकुमार कांबले की मजबूत पकड़ का साथ मिला, जिससे यह जीत संभव हुई. पालघर के विनीत पाचलकर, ध्रुव डोंगरे और निशांत बाईत का पहले हाफ का जोश दूसरे हॉफ में फीका पड़ गया.  
Powered By Sangraha 9.0