पुणे को मिली 1000 नई ई-बसों की मंजूरी

12 Nov 2025 14:46:24
 

vdvd 
पुणे, 11 नवंबर (आ. प्र.)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पीएम-ई ड्राइव योजना के अंतर्गत पुणे शहर के लिए एक हजार ‌‘ई- बस' खरीद को मंजूरी दी है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है. इसके चलते जल्द ही पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपीएमएल) के बेड़े में ये बसें शामिल होंगी. इसके परिणामस्वरूप पुणे की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी तथा प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी, ऐसी जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ की सीमा सहित ‌‘पीएमआरडीए' क्षेत्र में सेवा देने वाली पीएमपी प्रमुख सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है. वर्तमान में पीएमपी के पास लगभग 2000 बसें हैं, जिनमें से लगभग 750 बसें स्वयं की हैं, जबकि बाकी ठेकेदारों की हैं. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ का बढ़ता विस्तार और बढ़ती जनसंख्या देखते हुए पीएमपी के बेड़े में कम से कम तीन हजार बसें होना आवश्यक है. इसी कारण पीएमपीएमएल के बेड़े में नई बसें शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री मोहोल लगातार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर पर प्रयासरत थे. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से समय-समय पर मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था, जो अब सफल हुआ है. इस पूरी प्रक्रिया में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सहयोग भी महत्वपूर्ण साबित हुआ. इन बसों के लिए निधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवश्यक पत्र राज्य सरकार की ओर से रिजर्व बैंक को भेजा जाए, इस हेतु मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट की थी. इस बैठक के तुरंत बाद राज्य सरकार ने रिजर्व बैंक को प्रस्ताव भेजा. इसके बाद इन 1000‌‘ ई-बसों' के लिए प्रस्ताव पीएमपीएमएल के माध्यम से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा गया. इस प्रस्ताव को गति मिले, इसके लिए मैंने पंद्रह दिन पहले ही एच. डी. कुमारस्वामी से नई दिल्ली में भेंट कर विस्तृत चर्चा की थी. उसके अनुसार मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस तरह पीएमपी को 1000 ई-बसें मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
Powered By Sangraha 9.0